03 वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की 14 मोटर साइकिले बरामद…
जनपद हरदोई/थाना कासिमपुर दिनांक 17.03.2020 को थाना कासिमपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कासिमपुर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों 1.सूरज, 2.आकाश, 3.मोबीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर ग्राम जरहा क्षेत्र में नहर कोठी के खण्डहर में छुपा कर रखी गयी 14 मोटर साइकिलें बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वाहन चोरी के 10 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद हरदोई व आसपास के जनपदों से वाहन की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कासिमपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सूरज निवासी ग्राम सनई थाना संडीला जनपद हरदोई ।
2. आकाश निवासी ग्राम सनई थाना संडीला जनपद हरदोई।
3. मोबीन अली निवासी गौरिया कला थाना बेहटा जुजावर जनपद उन्नाव।
बरामदगी
1. चोरी की 14 मोटर साइकिलें।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,