लूट की घटना का अनावरण 07 अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 02 लाख 17 हजार 500 रू0 नकद…

लूट की घटना का अनावरण 07 अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 02 लाख 17 हजार 500 रू0 नकद…

लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटर साइकिल घटना मे ंप्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें आदि बरामद…

जनपद आगरा/थाना मण्टोला दिनांक 17.03.2020 को थाना मण्टोला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बिजलीघर चैराहें के पास घेराबंदी कर 07 शातिर अभियुक्तों 1.सुरेश, 2.पवन, 3.ऋषि, 4.घनश्याम, 5.दीवान उर्फ छोटू, 6.आकाश व 7.मनीष उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 लाख 17 हजार 500 रू0 नकद, लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटर साइकिल व घटना मे ंप्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.03.2020 को वादी कोरियर कर्मचारी की लिखित सूचना पर थाना मण्टोला पर मु0अ0सं0 10/2020 धारा 392 भादवि बनाम मोटर साइकिल सवार अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी आदि उक्त घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेश निवासी गुलाब नगर हाथरस रोड़ नियर विजयपाल की आटा चक्की नराइच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा ।
2. पवन निवासी ग्राम साथा नवीपुर थाना जलेसर जनपद एटा।
3. ऋषि निवासी नई कालोनी स्टेशन रोड़ जलेसर जनपद एटा।
4. घनश्याम निवासी ग्राम उधैना नगरिया थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
5. दीवान उर्फ छोटू निवासी ग्राम नगला सलेम जलेसर रोड़ थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
6. आकाश निवासी जलेसर रोड़ रामकिशन थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
7. मनीष उर्फ मनोज निवासी कुसवा थाना अवागढ़ जनपद एटा।
बरामदगी
1. लूट के नकद रू0 02 लाख 17 हजार 500 सम्बन्धित मु0अ0सं0 10/2020 ।
2. घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें।
3. लूट के पैसे से खरीदी गयी मोटर साइकिल आदि।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,