सीवर जाम से जनता परेशान, सड़क जामकर कर किया प्रदर्शन जनता उतरी सड़क पर…

सीवर जाम से जनता परेशान, सड़क जामकर कर किया प्रदर्शन जनता उतरी सड़क पर…

वाराणसी/उत्तर प्रदेश: सेंट्रल जेल रोड स्थित भीम नगर भीम नगर में पिछले 20 दिनों से सीवर जाम है। सीवर जाम के कारण सीवर का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। जिसके कारण लोगो का आना जाना दुश्वार हो गया है। इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिको ने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार लिाखित शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी। यहां तक की क्षेत्रीय पार्षद भी जनता की समस्याओं से बेपरवाह है। इससे आजिज होकर मंगलवार को क्षेत्रीय जनता ने मंगलवार को सड़क पर उतरी व चक्का जामकर प्रदर्शन किया।

क्षेत्रीय नागरिक अमन कुमार सिंह ने बताया कि 2 महीने पहले भी हैं एक बार व ओवरफ्लो को लेकर हम लोगों में चक्का जाम किया था और प्रशासन को पत्रक भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर आज फिर चक्का जाम किया गया। मौके पर पहुंचे कचहरी चौकी इंचार्ज दीनदयाल पांडे ने क्षेत्रीय नागरिकों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त करवाया। इस प्रदर्शन में रामदीन बाबू, जितेंद्र कुमार, रिंकू सोनकर, मन्नू कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,