सबसे पहले कोरोना ऐसे लोगों को बनाता है अपना शिकार, आज ही बंद कर दें ये काम…

सबसे पहले कोरोना ऐसे लोगों को बनाता है अपना शिकार, आज ही बंद कर दें ये काम…

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के 122 देशों में फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 33 हजार हो गई है।

फिलहाल कोरोना का इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। वैज्ञानिक लगातार इस वायरस की संरचना का अध्ययन कर रहे हैं जिससे इसकी वैक्सीन बनाने में मदद मिल सके।

विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल इस खतरनाक वायरस से बचने का एक मात्र इलाज साफ-सफाई और संक्रमितों से दूर रहना ही है। आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपके अंदर है तो पल भर में कोरोना वायरस आपको अपना शिकार बना लेगी।

अभी तक के रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस सांस के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या फिर संक्रमित शख्स से हाथ मिलाने से फैलता है।

ऐसे में अगर आपको नाखून चाबाने की या फिर बार-बार चेहरे को छूने की आदत है तो यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। कोरोना से बचने के लिए इस आदत में तुरंत सुधार लाएं वरना आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा।

गौरतलब है कि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। गृह मंत्रालय समेत कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना पर काबू पाने के लिए 31 मार्च तक कई राज्यों के सभी सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,