जमीन बंटवारे को लेकर हुए मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत…
मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस…
स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चार दिन पूर्व जमीन बंटवारे को लेकर दो चचेरे भाईयों के बीच हुई थी मारपीट,रिसिया थाना क्षेत्र के उत्तमापुर गांव का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के उत्तमापुर गाँव निवासी मोहम्मद शब्बीर पुत्र छोटू ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी के परिवार में दिनांक 10.03.2020 को मेरे भाई बच्छन अली व उनके लड़के निसार, व छोटे पुत्र पीरु से जमीन संबंधित बंटवारे के हिस्से को लेकर मारपीट हुई थी.जिसमें मुझे व मेरे लड़के लड्डन उर्फ मोहम्मद हसीब व मेरी बहू को चोटे आई थी, मेरे बहू ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने पर देकर घायल पति का इलाज बहराइच करवाने गई थी.मेरा पुत्र लड्डन उर्फ मोहम्मद हसीब जो गंभीर रूप से घायल हुआ था उसका इलाज बहराइच में चल रहा था.जिसकी कल रात 8:00 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 00 73 / 2020 धारा 304.504.व 506.के तहत मुकदमा दर्ज कर करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है.खबर लिखे जाने तक मारपीट करने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस संबंध में रिसिया थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश जारी है.बहुत ही जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…