फतेहपुर में मोहब्बत में प्रेमिका ने फांसी लगाई तो…
आहत प्रेमी ने भी उठाया आत्मघाती कदम…
मार्च सोमवार 16-3-2020 फतेहपुर/उत्तर प्रदेश: खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मोहब्बत नाकाम होते देखकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह प्रेमिका की मौत से आहत पे्रमी ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती का बिरादरी के एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में चर्चा फैलने के बाद उनके घर वालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। इसपर दोनों के परिवार वाले विरोध करते थे लेकिन प्रेमी युगल छिपकर मिलते रहे। प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने और जन्म जन्मांतर तक साथ निभाने का वादा कर चुके थे। इधर, युवती के परिवार वालों ने शादी तय कर दी। छह मई को युवती की शादी होने की वजह से युवक भी तनाव में था। वहीं प्रेमिका भी प्यार न मिलने से गुुमसुम रहने लगी थी। शनिवार रात युवती ने घर के अंदर फांसी लगा ली। परिवार वाले पूरी रात युवती की आत्महत्या की बात छिपाए रहे। रविवार सुबह जब प्रेमिका की मौत की जानकारी हुई तो युवक बर्दाश्त नहीं कर सका।वह युवती के घर पहुंचा तो परिजनों ने ताने देकर भगा दिया। इससे आहत युवक जंगल की ओर भाग गया, जहां पर उसने आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। इस पीछा करते हुए घर वालों ने उसे आनन फानन फंदे से नीचे उतारा। उसे गंभीर हालत में खागा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती की मौत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर फोर्स लेकर गांव पहुंचे कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया छानबीन में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।ग्रामीणों के बीच चर्चा रही कि प्रेमी युवक जब जंगल में पहुंचा तो उसने चचेरे भाई को मोबाइल फोन पर बताया था कि फांसी लगाने जा रहा हूं। इसपर चचेरे भाई ने तुरंत घर वालों को जानकारी दी थी। फांसी के लिए फंदा बनाकर लटकते ही घर वाले पीछे से जंगल पहुंच गए और उसकी जान बचा ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…