कोरोना से डरे यूपी कालेज के छात्र, परीक्षा स्थगन को जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन…
जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसीएम चतुर्थ को सौंपा ज्ञापन…
मार्च सोमवार 16-3-202 वाराणसी: कोराना वायरस के भय धीरे-धीरे लोगो के दिलो-दिमाग में चढ़ता जा रहा है। पूरे विश्व में फैलते इसके प्रभााव को देखते हुए पढ़ने-लिखने वाले छात्र काफी भयभीत है। कोराना वायरस के भय से यूपी कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर दिया धरना प्रदर्शन कर परीक्षा स्थगित कर कालेज को बंद कराने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एसीएम चतुर्थ को सौंपा ज्ञापन सौंपकर उनसे कालेज को तत्काल बंद कराने की गुजारिश की।
कोरोनावायरस के डर से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर जब यूपी कॉलेज के सैकड़ों छात्र प्राचार्य के पास पहुंचे और परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की तो प्राचार्य ने अभद्र व्यवहार कर छात्रों को भगा दिया। जिसके बाद क्षुब्ध सैकड़ों छात्र यूपी कालेज के परिसर से होकर जिला मुख्यालय तक धरने के रूप में आए और जिला प्रशासन से मांग की कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षाओं को स्थगित किया जाए नहीं तो सभी छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…