सवारियों से भरी बस पर विद्युत खंभा गिरा, बाल बाल बची 50लोगो की जान…

सवारियों से भरी बस पर विद्युत खंभा गिरा, बाल बाल बची 50लोगो की जान…

वजीरगंज-नन्दवल गांव से सवारियां लेकर बहराइच जा रही सहारा ट्रांसपोर्ट की बस up 40 टी 0511 पर फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडासपारा गांव से गुजर रही थी की अचानक तेज बरसात आधी से विद्युत खंभा बस पर गिर गया बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई देर रात से हो रही बरसात व ओलावृष्टि के कारण विद्युत सप्लाई बंद थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया बस के चालक अली अहमद ने बताया रोज की तरह आज नन्दवल वजीरगंज से सवारियां लेकर बहराइच को निकल रहे थे कुंडासपारा गांव में रात में आए आंधी से झुका हुआ खंभा अचानक बस की छत पर ट्रांसफार्मर सहित गिर गया दुर्घटना को भागते हुए बस को रोककर सवारियों को नीचे उतारा व ग्रामीणों की मदद से बिजली ट्रांसफार्मरों खंभा का मलबा हटाकर बस को बाहर निकाला गया ऊपर वाले को याद कर लोगों में भय व्याप्त हो गया ग्रामीण मूलचंद अजय कुमार आशीष आदि ने बताया बस में लगभग 40 से 50 सवारियां भरी हुई थी बिजली हो अगर रहती तो बड़ा हादसा घट सकता था।

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…