कार पंचर कर उड़ाए 4.5 लाख रुपये, पुलिस से शिकायत…
उत्तर प्रदेश वाराणसी। रामनगर मंशा देवी मन्दिर के समीप लंका निवासी उद्यमी भूपेंद्र कुमार अग्रवाल के कार चालक मृत्युंजय मिश्रा व कर्मचारी शमशेर सिंह के साथ उच्चकागिरी की सूचना है। साइकिल सवार दो लड़कों ने गाड़ी पंक्चर कर कार में रखा 4.5 लाख रुपये गायब कर दिए। बताया जा रहा है कि पैसे से भरा बैग दोनों लेकर लंका से मुंगलसराय जा रहे थे। मंशा देवी मंदिर के पास पहुंचे तो घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने तात्काल इसकी सूचना कंट्रोल रुम को देने के साथ ही मालिक को दी। वही इन्स्पेक्टर रामनगर ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर पड़ी है, मामले को संदिग्ध मानकर जांच चल रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…