वायरल से एक दिन के भीतर इस देश में 250 लोगों की हुए मौत…
भारत में अब तक इतने लोग मरे…
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली देश में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है।
पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।
उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारत में कुल दो लोगों की मौत हो गया कोरोना वायरस से। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 82 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…