कोरोना से मरने वाली महिला का हुआ अंतिम संस्कार, पहले निगमबोध घाट ने किया था इनकार…

कोरोना से मरने वाली महिला का हुआ अंतिम संस्कार, पहले निगमबोध घाट ने किया था इनकार…

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से महिला की मौत हो गई थी, जिसका निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया. लेकिन जब इस संबंध में ‘आजतक’ पर खबर चली तो बाद में निगमबोध घाट ने कोरोना से जान गंवाने वाली महिला के अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई.

असल में, परिजन जब शव लेकर पहुंचे तो निगमबोध घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं दी. एक रिश्तेदार का बताया कि उन्होंने निगमबोध घाट के प्रमुख को फोन किया और स्थिति से अवगत कराया. इस पर निगमबोध घाट के प्रमुख ने कहा कि शव को यहां से ले जाएं और दूसरी जगह अंतिम संस्कार करें.

मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक निगमबोध घाट ने पहले अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और लोधी रोड स्थित श्मशान घाट जाने को कहा. परिजनों का कहना है कि तीन घंटे बाद अंतिम संस्कार की अनुमति दी गई.

निगमबोध घाट पर सीएनजी शवदाह गृह में महिला का अंतिम संस्कार कराया गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम की निगरानी में सभी एहतियात बरतते हुए किया अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…