चंदौली जनपद से सटे इस अस्पताल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध भर्ती, 13 की हुई…
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस एनसीओवी. 2019 के तीन संदिग्ध मरीज बुधवार को पहुंचे। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद उन्हें आब्जर्वेशन में रखा गया है।
वहीं पहले से भर्ती पांचों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इनमें से चार को छुट्टी दे दी गई हैए जबकि एक को पुरानी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के कारण सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसके माथुर के मुताबिक मरीज पहले से ही मधुमेह, किडनी व हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित था। कोरोना की पुष्टि न होने पर उसका सामान्य मरीजों की तरह इलाज किया जा रहा है। ज्ञात हो कि छह मार्च को कोरोना संदिग्ध अमेरिकी महिला बीएचयू अस्पताल पहुंची थी। अगले दिन तीन अन्य युवतियां, जो उसके संपर्क में थीं, वह भी पहुंची। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। वहीं सात मार्च को ही इटली प्रवास से लौटे युवक ने भी कोरोना की संभावना जताई थी। उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव मिलने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। नौ मार्च को पांच संदिग्ध मरीज पहुंचे थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं 11 मार्च को भर्ती संदिग्धों की रिपोर्ट गुरुवार की सुबह आने की संभावना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…