भोजपुरी फिल्म ‘काली मेहंदी’ की शूटिंग शुरू…
मुंबई, 17 जनवरी । निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली फिल्म ‘काली मेहंदी’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म काली मेहंदी का निर्देशन धीरू यादव कर रहे हैं। ‘काली मेहंदी’ में माही श्रीवास्तव, संजय पांडे, मनोज टाइगर, विजय शुक्ला, संदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, विद्या सिंह, उजाला यादव, सोनू कुमार, योगेश पांडे सहित कई अन्य कलाकार हैं।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भोजपुरी फिल्म काली मेहंदी की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री, निर्देशक एवं अन्य लोगों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है न्यू ईयर… न्यू फिल्म…शूटिंग स्टार्ट ऑफ फिल्म काली मेहंदी कंटिन्यू टू ब्रिंग यू ग्रेट स्टोरी इन सिनेमा…डायरेक्टेड बाय धीरू यादव, राइटेड धर्मेंद्र सिंह प्रोड्यूस बाय रत्नाकर कुमार को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार।
रत्नाकर कुमार ने कहा है कि फिल्म की कहानी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। जो दर्शकों को एक अनुभव प्रदान करेगी। ऐसा नहीं है की फिल्म का नाम काली मेहंदी है तो यह कोई महिला प्रधान फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में आपको हर एक कैरेक्टर अपने आप में सजग नजर आएगा। किसी भी फिल्म के टाइटल से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह फिल्म महिला प्रधान है या पुरुष प्रधान है, लेकिन जब इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज होगा, तो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज की तरह होगा। बस इतना ही कहूंगा कि यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर से समाज के प्रति सोने पर मजबूर कर देगी।
निर्देशक धीरू यादव ने कहा कि मैं पहले भी रत्नाकर कुमार के साथ काम कर चुका हूं। उनके साथ काम करना मतलब एकदम फ्री होकर अपने काम को अंजाम देना होता है। वह किसी भी प्रकार से हमारे काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। बल्कि हमें और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही इस फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ आपको रूबरू किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…