साड़ी के पल्लू से गला कसकर प्रेमी ने…
विवाहिता को उतारा मौत के घाट…
बुधवार, मार्च 11-3-2020 अंबेडकरनगर/उत्तर प्रदेश: महरुआ थाना क्षेत्र के गांव दुर्गुपुर जमालपुर में सरसों के खेत में विवाहिता की उसके ही साड़ी के पल्लू से गला कसकर हत्या उसके प्रेमी ने ही किया था। दरअसल प्रेम में दीवानी विवाहिता उसके साथ चलने की जिद कर रही थी जो उसे मंजूर नहीं था। इसको लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ तो उसने से मौत के घाट ही उतार दिया।एसपी आलोक प्रियदर्शी ने 48 घंटे में राजफाश का दावा करते हुए आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार करने की जानकारी पत्रकारों को दी है। बताया कि उसकी निशानदेही पर गांव के एक तालाब से गोताखोरों की मदद से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि राजकुमारी (25) पुत्री राम भवन की शादी सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव पलिया देवापुर निवासी दीवान चंद के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। पति रोजगार के सिलसिले में गैरप्रांत रहता है। इससे राजकुमारी का गांव के ही असगर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब डेढ़ वर्ष से अपने मायके दुर्गुपुर जमालपुर में रहती है। तीन माह पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। होली का त्योहार मनाने के लिए उसका पति रविवार को घर लौटा है। इसी दिन अपनी पत्नी व बच्चे को कपड़ा आदि देकर अपने पैतृक आवास पलिया देवापुर वापस लौट गया।शाम को अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार निवासी उसका जीजा अरविंद कुमार आकर रुका था। रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे गांव निवासी आरोपित असगर अली पुत्र इमाम अली के बुलाने पर वह अपनी मां को बताकर गांव के बाहर मोबाइल साथ लेकर खेत के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मृतका के जीजा अरङ्क्षवद व भाई प्रमोद ने उसका शव नलकूप के हौज में पानी में उतराता मिला था। एसपी ने कहा कि सर्विलांस टीम की मदद से स्थानीय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या की बात स्वीकार की है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…