पिता की गोद से छीनकर तीन साल के मासूम को…
जमीन पर पटक कर मार डाला…
बुधवार, मार्च 11-3-2020फतेहपुर/उत्तर प्रदेश: बकेवर थाना क्षेत्र में होली के दिन उस समय सनसनी फैल गई, जब पिता की गोद से छीनकर तीन साल के मासूम की हत्या कर दी गई, वहीं उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी है। मासूम को जमीन में पटक कर मारे जाने से फैली खून की छींटे लोगों का दिल दहलाती रहीं और आरोपितों के खिलाफ गांव में आक्रोश फैल गया। गांव पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है और तनाव का माहौल बना हुआ है।बकेवर थाने के जलाला गांव में शिवाकांत, पत्नी किरन और तीन साल के बेटे आयुष के साथ रहते थे। होली पर मंगलवार के दिन रंग खेले जाने के समय शिवाकांत दोपहर दो बजे गोद में बेटे आयुष को गोद में लेकर खड़े थे। पास में ही गांव के कुछ लोग नशेबाजी कर रहे थे और जुआं खेल रहे थे। जुआ खेल रहे नशेबाज युवक आपस में गाली गलौज करने लगे तो शिवाकांत ने आपत्ति जताई। इससे नाराज एक युवक ने शिवाकांत की गोद से बच्चे को छीनकर जमीन पर तेजी से पटक दिया, फर्श पर खून की छीटें बिखर गईं।आवाज सुनकर पहुंची किरन ने विरोध जताया तो उसे भी नशेबाजों ने पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर भाग गए। वहीं बच्चे और मां की हालत गंभीर देखकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहानाबाद सीएचसी में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां का उपचार शुरू किया गया।गांव पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली तो सामने आया कि नशे में धुत एहसान ने बच्चे को जमीन पर पटका था और उसके दो साथियों भोले व शोहेल ने किरन से मारपीट की थी। थाना प्रभारी अरविंद गौतम ने बताया घटना की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपितों की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…