*कड़ी सुरक्षा वाले बापू भवन से शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की पांच सालों की विशेष आॅडिट पत्रावलियां चोरीं*

*कड़ी सुरक्षा वाले बापू भवन से शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की पांच सालों की विशेष आॅडिट पत्रावलियां चोरीं*

*वक्फ संपत्तियों में घोटाले की होनी है सीबीआई जांच, जांच शुरू होने से पहले ही फाइलें चोरी*

*बापू भवन सचिवालय के अंदर से चोरी हो गईं फाइलें* 👆

*वसीम रिजवी, मंत्री मोहसिन रजा व कल्बे जव्वाद पर लगे हैं आरोप: हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर*

*लखनऊ।* शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की पिछले 5 साल की विशेष ऑडिट पत्रावलियां चोरी। बापू भवन में स्थित वक्फ अनुभाग-2 कार्यालय से फाइलें हुईं चोरी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फाइलें चोरी। वक्फ बोर्ड अनुभाग अधिकारी ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर। बापू भवन के अल्पसंख्यक कार्यालय का मामला।
बताते चलें कि शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द किए जाने के तमाम आरोपों के चलते राज्य सरकार पहले ही मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी तो प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा उनके परिवार एवं शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद तक पर वक्फ संपत्तियों के बेचने का आरोप लगा चुके हैं तो वहीं मोहसिन रजा एवं कल्बे जव्वाद तथा शिया समाज के अन्य लोगों द्वारा वसीम रिजवी पर भी गंभीर आरोप लगायें जा चुके हैं।
हजरतगंज में विधानसभा के बगल में स्थित बापू भवन “सचिवालय” जैसी अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाली बिल्डिंग से फाइलें चोरी होने में बापू भवन के कर्मचारियों की मिलीभगत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*