भाजपा नेता की टिप्‍पणी पर भड़के दारोगा ने कर दी पिटाई…

भाजपा नेता की टिप्‍पणी पर भड़के दारोगा ने कर दी पिटाई…

एसपी ने किया लाइन हाजिर…

बुधवार, मार्च 11-3-2020 पिपरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी रेणुकूट इंचार्ज अंजनी कुमार राय ने दो दिन पूर्व भाजपा नेता की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।मंगलवार को भाजपा नेता सुनील गिरी चौकी इंचार्ज के पास पहुंचे। भाजपा नेता ने होली गीत गाया, उसके बाद चौकी प्रभारी का नाम लेते हुए उन पर कुछ टिप्पणी की। इसके बाद दारोगा ने ऐसा करने से मना किया और एक थप्पड़ जड़ दिया। दारोगा ने भाजपा नेता को चौकी के अंदर ले जाकर लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। भाजपा नेता की पिटाई की सूचना मिलते ही नगर के भाजपाई आक्रोशित होकर चौकी पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना पर पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भाजपा नेताओं को समझाया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता नहीं माने। मामला बिगड़ता देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई लेकिन थोड़ी ही देर पुन: भाजपाई चौकी पर जुट हो गए।पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायल सुनील गिरी को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया गया। भाजपा के लोग आरोपित दारोगा के निलंबन की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि भाजपा नेता ने कुछ गलत टिप्पणी भी की थी तो उसकी इतनी बड़ी सजा नहीं देनी चाहिए थी। घटना वाले दिन भाजपाजन दारोगा के निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। शाम को पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर देने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता शांत हुए। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा मुझ पर व्यक्तिगत रूप से अश्लील टिप्पणी की जा रही थी। मना करने के बावजूद टिप्पणी जारी रखी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के मुताबिक निलंबन व प्राथमिकी दर्ज नहीं होती, भाजपा के कार्यकर्ता किसी भी समझौता को तैयार नहीं होंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…