पुडुचेरी में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, स्कूलों में छुट्टी घोषित…
पुडुचेरी, 08 जनवरी । पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे से लगातार जारी बारिश के कारण सोमवार को जनजीवन प्रभावित रहा और स्कूलों एवं कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने घोषणा की कि सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी में पूरवा हवाओं के कम दबाव क्षेत्र के कारण भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण मछुआरे समुद्र में नहीं जा पाए।
निचले इलाकों में पानी भर गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भी नुकसान हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…