टूट-फूट के बीच कमलनाथ को बहुमत का भरोसा, जानिए MP विधानसभा का गणित…

टूट-फूट के बीच कमलनाथ को बहुमत का भरोसा, जानिए MP विधानसभा का गणित…

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत और कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बदल मंडराने लगे हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सत्ता को बचाए रखने का दावा कर रहे हैं, जिसके चलते बीजेपी सतर्क हो गई है. बीजेपी अपने विधायकों को टूट-फूट से बचाए रखने की कवायद में जुट गई है और उन्हें हरियाणा के मानेसर की होटल में ठहराया गया है.

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि वह अपना बहुमत साबित कर देंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि जो विधायक गए हैं, हम उनके संपर्क में हैं. कमलनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. हालांकि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा का गणित बदल गया है. कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रही है तो बीजेपी सिंधिया के कंधे पर सवार होकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…