भाजपा के 21 राष्ट्रीय नेता ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे…
भुवनेश्वर, 06 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 21 राष्ट्रीय नेता चुनाव से पहले ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा ने यह जानकारी दी।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय और राज्य नेताओं को सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव से पहले ओडिशा का दौरा करेंगे।
मिश्रा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ”आम चुनाव से पहले 21 केंद्रीय नेता राज्य के 21 संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे। केंद्रीय और राज्य के नेताओं को राज्य के 147 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया जाएगा।”
मिश्रा ने कहा कि यह फैसला हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर अपना जनाधार मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को हराने के लिए विधानसभा क्षेत्र-विशेष रणनीति बनाई जा रही है।
ओडिशा में लोकसभा चुनाव आमतौर पर विधानसभा के साथ ही होते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…