स्कूली बच्चों ने वार्षिक उत्सव में किया ऐसा रंगारंग कार्यक्रम, लुभा दिया सबका दिल…

स्कूली बच्चों ने वार्षिक उत्सव में किया ऐसा रंगारंग कार्यक्रम, लुभा दिया सबका दिल…

जरवल बहराइच:- विकासखंड जरवल के ग्राम रेती हाता के कम्पोजिट विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर युवा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अनिल यादव ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष उबैद उर रहमान व विशिष्ट अतिथि शारिब अहमद नगर पंचायत जरवल के अहमद शाह वार्ड के सभासद रहे।
जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल लुभा दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत, एकांकी, नाटक, रिकॉडिंग डांस ,नृत्य किया गया। जिसमें नाटक अनपढ़ बीबी का सजीव रूपांतरण ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गीत, (हर तरफ तेरा जलवा) एवं ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू ,इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर भी ज्ञानवर्धक एकांकी प्रस्तुत की गई।इस एकांकी के माध्यम से ग्राम वासियों को बेटी के प्रति व उनके शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बच्चा राम जी ने शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बच्चों को जानकारी दिया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका रूबीया खातून ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों, मुख्य अतिथियों, व विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य एवं अभिभावक सदस्य तथा ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। पुरस्कार वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शफीक अहमद व रूबीया खातून ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान रिशन वर्मा, सहायक अध्यापक मीना वर्मा, शारदा यादव, अंकित यादव, अंशु चौहान, शफीक अहमद, आदि विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य एवं अभिभावक सदस्य व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संवाददाता- कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…