मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दंपति की ट्रक से कुचलकर मौत…
मुजफ्फरनगर, 29 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार देर शाम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नई मंडी थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पचैडा बाइपास पर संगम होटल के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी एक बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के रायवाला जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पचैडा बाइपास पर संगम होटल के समीप एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों पहचान दिल्ली के करावलनगर निवासी शिवकुमार और पुष्पलता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी बबलू सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है। पुलिस फरार हुए ट्रक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…