*सीएए विरोधी “आरोपियों” के पोस्टर हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती*

*बिग ब्रेकिंग*

*सीएए विरोधी “आरोपियों” के पोस्टर हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती*

*लखनऊ की सड़कों व चौराहों पर लगीं रहेंगीं 57 “आरोपियों” की होर्डिंग्स*

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला: होली के बाद अपील दायर की जाएगी*

*लखनऊ।* लखनऊ की सड़कों व चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से सीएए विरोधी 57 “आरोपियों” की लगाई गईं होर्डिंग्स व कथित उपद्रवियों के पोस्टर नहीं हटाएगी यूपी सरकार। यूपी सरकार का फैसला लखनऊ की सड़कों पर लगे 57 आरोपियों के पोस्टर नहीं हटाए जायेंगे।
हाईकोर्ट का आज दोपहर इसके खिलाफ फैसला आने के बाद गोरखपुर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इससे अवगत कराया गया, उनके निर्देश के बाद लखनऊ में लोकभवन में वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया फैसला।
बैठक में अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। होली के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेगी यूपी सरकार।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*