मध्य नाइजीरिया में हुए हमलों में 160 लोगों की मौत…
अबुजा, 26 दिसंबर । मध्य नाइजीरिया के गांवों में हुए सिलसिलेवार हमलों में कम से कम 160 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मंगलवार को दी।
बोक्कोस स्थानीय सरकारी क्षेत्र के एक गांव मुशु में चरवाहों और किसानों के बीच संघर्ष में 16 मौतों के शुरुआती आंकड़ों से यह तीव्र वृद्धि है।
एएफपी ने बोक्कोस में स्थानीय सरकार के प्रमुख कासा के हवाले से कहा कि कम से कम 113 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 300 से ज्यादा घायलों को बोक्कोस, जोस और बरकिन लादी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय रेड क्रॉस ने बोक्कोस क्षेत्र के 18 गांवों में 104 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। राज्य संसद के सदस्य डिक्सन चोलोम के अनुसार, बरकिन लादी क्षेत्र के कई गांवों में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
मई के बाद से पठार में हिंसा का यह सबसे खराब दौर है, जब किसान-चरवाहे संघर्ष में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। नाइजीरिया के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में सशस्त्र हमले सुरक्षा का एक बहुत बड़ा खतरा रहे हैं, जिससे मौतें और अपहरण की घटनाएं हुई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…