आईनॉक्स इंडिया के शेयर 44 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध…
नई दिल्ली, 21 दिसंबर । क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया के शेयर निर्गम मूल्य 660 रुपये से 44 प्रतिशत उछाल के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 प्रतिशत चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई पर शेयर 43.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 949.65 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 8,522.24 करोड़ रुपये रहा। आईनॉक्स इंडिया के 1,459.32 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के आखिरी दिन गत सोमवार को 61.28 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर था। निर्गम के पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होने से वडोदरा स्थित कंपनी को इससे कोई आय प्राप्त नहीं होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…