आगरा में एक और संदिग्ध मरीज में मिला वायरस, अब तक यूपी में आठ लोगों में पुष्टि…

आगरा में एक और संदिग्ध मरीज में मिला वायरस, अब तक यूपी में आठ लोगों में पुष्टि…

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और व्यक्ति में रविवार को कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित यह व्यक्ति आगरा के एक जूता व्यापारी के अकाउंटेंट के परिवार का सदस्य है। शनिवार को अकाउंटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उससे पहले व्यापारी के परिवार के पांच सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस तरह आगरा में अब तक कुल सात लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है।गाजियाबाद में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था पाया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने उसका सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजने का फैसला किया था। रविवार को इसकी रिपोर्ट भी आ गई और इस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में अब तक आठ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जा चुके हैं।आगरा में एक परिवार और उनसे जुड़े सात लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और 40 अधिकारियों की टीम ने वहां डेरा डाल दिया है। यह टीम आगरा में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई है। वह संदिग्ध मरीजों को अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को बचाव के लिए जागरूक कर रही है। आगरा सीएमओ ऑफिस में दिल्ली के तीन अधिकारियों की विशेष निगरानी टीम भी तैनात की गई है।संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि अभी तक जांच के लिए यूपी से कुल 409 लोगों के नमूने भेजे जा चुके हैं। इनमें से 308 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 93 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रविवार को चीन सहित कोरोना प्रभावित 12 देशों की यात्रा से लौटे कुल 666 लोगों को चिन्हित किया गया। 13 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इसमें से एक को हाथरस और छह को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के अलावा वाराणसी के बीएचयू स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जांच में और तेजी आएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…