उरुग्वे में तेज़ तूफ़ान से दो लोगों की मौत…
मोंटेवीडियो, 18 दिसंबर। उरुग्वे में रविवार को तेज हवाओं के साथ आए तूफान से दो लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने तूफान से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।
उरुग्वे मौसम विज्ञान संस्थान ने एक रिपोर्ट में कहा कि विभागीय राजधानी कोलोनिया डेल सैक्रामेंटो में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बहुत तेज़ तूफ़ान’ सुबह-सुबह आया और ‘दो लोगों की दुखद मौत’ और ‘पेड़ और बिजली की लाइनें गिर गईं, हल्की छतें उड़ गईं।’
स्थानीय मीडिया ने बताया कि तूफान से एक आठ वर्षीय बच्चे की कैंपसाइट में मौत हो गई जब एक पेड़ उस केबिन पर गिर गया जहां वह रह रहा था, और दूसरी मौत इसी विभाग में हुई जब एक पेड़ गिर कर सड़क पर दो मोटरसाइकिलों से टकरा गया, जिससे एक वाहन चालक की मौत हो गई।
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी यूटीई के अनुसार, बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण सुबह लगभग 125,000 घरों में बिजली नहीं थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…