कानून व्यवस्था बनाए रखें एसडीओपी ज्योर्तिमठ एवं एडिशनल एसपी नवीन चौधरी होली रंग पंचमी…
त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाइए माहौल बिगाड़ने वालों को किसी हालत में नहीं बख्शा जाएगा…
कानड़ थाना परिसर में रविवार की शाम को आगामी त्यौहार होली पर्व एवं रंग पंचमी और शुक्ला सप्तमी को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में जिले में नवगत पदस्थ एसडीओपी ज्योर्तिमठ व एडिशनल एसपी नवीन चौधरी एवं नायब तहसीलदार जेपी गोतम भी उपस्थित हुए बैठक शुरू होने से पूर्व जिले में नवीन पदस्थ एचडी ओपी एडिशनल एसपी ने सभी को अपना परिचय दिया अधिकारी के परिचय के बाद शांति समिति में उपस्थित सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नवीन पदस्थ अधिकारियों को अपना परिचय व नगर का परिचय दिया गया पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति समिति के सदस्यों वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए अपील की है कि नगर में ऐसे कार्य किए जाए एसडीओपी ज्योति उमठ वह एडिशनल एसपी चौधरी ने समिति सदस्यों को बताया कि रंगों का पर्व होली रंग पंचमी शांति सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाई है वही जो भी कहां कि जो रंगों के पर्व में भंग डालने की कोशिश करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा आप सभी लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपको भी परेशानी हो और हमें भी कानून व्यवस्था के लिए मजबूर होना ना पड़े होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मना कर समाज में एक अच्छा संदेश दे ऐसे अच्छे संदेश से आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश मिलता है जो बच्चों के भविष्य को तय करता है त्योहारों की दृष्टि से उन्हें कहा कि होली के दहन वाले स्थानों पर यह देखले कि यहां कोई हाईटेशन लाइट के तार तो नहीं निकले गीले कपड़ों को तारों पर ना डाला जाए होली और रंग बचने के त्योहारों को शांति एवं उत्सव के साथ मनावे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें जिससे त्यौहारों का माहौल खराब हो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना हमें मिलती है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में थाना प्रभारी जे एस मंडलोई उपनिरीक्षक दिलीप कटारा विद्युत मंडल के जेई अंसारी मेडिकल ऑफिसर एंड के परमार शांति समिति सदस्य मनोहर लाल आर्य पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल शहर सरफराज अली सैयद मुसफ हुसैन हरीनारायण राठौर बैठक में शांति समिति सदस्यों ने त्यौहार को लेकर अपने अपने सुझाव दिए जिसमें होली और रंग पंचमी के दिन लाइट पानी आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई
गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…