छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के बाद जवानों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त, विस्फोटक बरामद…
बीजापुर, 16 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका कैंप ध्वस्त कर दिया। मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
बीजापुर के गंगालूर थाना पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नक्सलियों के कोर इलाके पेद्दाकोरमा के जंगलों में नक्सली कमांडर और गंगालूर एरिया कमेटी का कमांडर दिनेश मोड़ियम और एलओएस कमांडर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम सहित 15-20 अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है। शुक्रवार रात सर्चिंग के बाद डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन के जवानों की शनिवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। ढाई घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद उनका कैंप ध्वस्त कर दिया।
पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयां, नक्सली वर्दी, प्रतिबंधित प्रचार-प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल के आसपास सर्चिंग जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…