उत्तर प्रदेश: सहानपुर में चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला…
सहारनपुर, 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चार दिन से लापता एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र के आनंद नगर निवासी राजकुमार (32 वर्ष) पिछले चार दिन से लापता था।
परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम क्षेत्र के ही एक नाले से राजकुमार का शव बरामद किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…