सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख ने नगालैंड में सैन्य तैयारियों की समीक्षा की…
कोहिमा, 07 दिसंबर। सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कालिता ने नगालैंड में सैन्य तैयारियों समीक्षा की और पूर्वोत्तर राज्य में विभिन्न सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।
सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) ने बुधवार को दीमापुर में स्पीयर कोर मुख्यालय में सैन्य तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने रंगपहाड़ मिलिट्री स्टेशन के सैन्य अस्पताल में एक कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन सुविधा की भी शुरुआत की, जिसका लाभ सैनिकों, उनके परिवारों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी मिलेगा।
रक्षा प्रवक्ता (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत दीमापुर के विद्या भवन उच्च माध्यमिक स्कूल में भारतीय सेना द्वारा निर्मित एक ‘बास्केटबॉल कोर्ट’ का भी कालिता ने उद्घाटन किया।
स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए, सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख ने युवा पीढ़ी के बीच खेल संस्कृति को विकसित करने तथा उसे बढ़ावा देने के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में शामिल सभी लोगों के प्रयास की सराहना की।
उन्होंने छात्रों को पूरी लगन के साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और खेल सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कालिता हॉर्नबिल महोत्सव में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…