गुरु जी को भाया निष्ठा प्रशिक्षण, बेहतर नतीजों का दिलाया भरोसा…
निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन प्रशिक्षित शिक्षकों को मिले प्रमाण पत्र…
जरवल (बहराइच) विकासखंड जरवल के ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में चल रहे पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्रवक्ता गुलशन ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उक्त प्रशिक्षण में तीन बैच में विभिन्न विद्यालयों के डेढ़ सौ शिक्षक शामिल हुए। स्कूल प्रमुखों व शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें पाठ्यक्रम की समझ, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का समाकलन, इंटीग्रेटेड लर्निंग समेत स्वास्थ्य व कल्याण, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गयी। इस दौरान सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी सार्थक होता है जब आप प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को अपने कक्षा शिक्षण में शामिल करें। प्रशिक्षण का एक लाभ यह भी होता कि अपने स्कूल में नवाचार कर रहे शिक्षक इस मंच से अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। जिससे सभी विद्यलयों के शिक्षक लाभान्वित होते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण एसआरपी मोहम्मद आरिफ, ब्लॉक संदर्भदाता खलिकुज्ज्मा, विनय शुक्ल, संतोष गुप्ता अखिलेश मिश्र, ओम नमः शिवाय पांडेय समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…