रविवार से चलेगी छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस…

रविवार से चलेगी छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस…

यात्री सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने निर्णय में किया फेरबदल…

शनिवार मार्च 7-3-2020मऊ/उत्तर प्रदेश।मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के अथक परिश्रम और उच्चस्तरीय प्रयासों के परिणामस्वरूप विगत दिनों से निरस्त चल रही गाड़ी संख्या -15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रविवार 08 मार्च2020 से चालू कर दिया जाएगा । यह छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी सेवा वाराणसी, औड़िहार, मऊ , रसड़ा, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा के दैनिक यात्रियों को लाभान्वित करती है। मंडल रेल प्रबंधक श्री वी के पंजियार ने इसको बहुत गंभीरता से लिया और अपने अथक प्रयासों से इस गाड़ी का परिचालन बहाल कराया है ।
गौरतलब हो कि छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस को घने कोहरे का हवाला देकर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर रेलयात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में विरोध प्रकट कराने के साथ ही डीआरएम व महाप्रबंधक से इस ट्रेन को तत्काल शुरू कराने की मांग की गई थी। जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए वाराणसी मंडल महाप्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने रेलवे बोर्ड को तत्काल इसको चलाने की अनुशंसा भेजी। परिणाम स्वरूप अब यह ट्रेन रविवार से छपरा वाराणसी के मध्य संचालित की जाएगी।
क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्श दात्री समिति सदस्य को शुक्रवार की शाम वाराणसी मंडल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने फोन कर जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्री हित को देखते हुए वाराणसी मंडल डीआरएम विजय कुमार पंजियार द्वारा इस ट्रेन के संचालन के बावत रेलवे बोर्ड मांग की गई। लिहाजा गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए रेलवे बोर्ड ने रविवार से इस ट्रेन के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी। शुक्रवार की शाम मिली इस खबर से रेल यात्रियों में हर्ष व्याप्त हो गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…