आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले: लोकायुक्त ने 70 स्थानों पर छापे मारे…
बेंगलुरु, 05 दिसंबर । लोकायुक्त अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को कर्नाटक में 70 से अधिक स्थानों पर 13 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान नगदी के अलावा भारी मात्रा में आभूषण, निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, आलीशान मकान और महंगे वाहन जब्त किए गए हैं।
लोकायुक्त पुलिस महानिरीक्षक डॉ. ए. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा, ”13 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है और 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।”
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन अधिकारी बेंगलुरु में तैनात हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…