लखनऊ की YES Bank की शाखाओं में सुबह से ही ग्राहकों की उमड़ी भीड़ रुपये निकासी को लेकर नोकझोंक…
शुक्रवार मार्च 6-3-2020 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई का असर शुक्रवार को राजधानी स्थित YES Bank की शाखाओं में देखने को मिला। सुबह से ही शहर के रानी लक्ष्मी बाई मार्ग, तुलसी थियेटर स्थित बैंक शाखा, गोमती नगर, हीवेट रोड, कैंट रोड समेत अन्य पांच शाखाओं पर बड़ी संख्या में बैंक ग्राहक निर्धारित पचास हजार रुपये की निकासी के लिए पहुंचे। ग्राहकों की उमड़ी भीड़ से बैंक शाखाओं में दिन भर अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान कई बार बैंक कर्मियों की ग्राहकों से नोकझोंक की भी स्थिति देखने को मिली। शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में भुगतान के लिए ग्राहकों के आने का सिलसिला लगा रहा। इस कारण कुछ घंटे में ही कैश खत्म हो गया। इसके चलते बैंककर्मी नकद के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक भटकते रहा। रानी लक्ष्मी बाई मार्ग स्थित बैंक शाखा प्रमुख अनुराग अवस्थी आरबीआइ पर ठीकरा फोड़ते नजर आए।ग्राहक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध की जानकारी सुबह होने पर मैं भागकर सीधे बैंक पहुंचा। बताया गया कि अधिकतम 50 हजार रुपये तक ही निकाला जा सकता है। दोपहर के एक बज चुके हैं, तीन घंटे में भुगतान के लिए कहा गया है।गौरतलब है कि बीते गुरुवार को आरबीआइ ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं के लिए एक महीने में 50,000 रुपये की निकासी की सीमा भी तय कर दी थी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यस बैंक के मामले में कहा कि मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है। मैं लगातार रिज़र्व बैंक के संपर्क में हूं। जो कदम उठाए गए हैं, वे जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं। आरबीआइ गवर्नर ने मुझे आश्वस्त किया है कि मामले का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा। आरबीआइ और भारत सरकार दोनों ही इस संबंध में काम कर रहे हैं। मैं निजी तौर पर आरबीआइ के साथ कुछ महीनों से इस समस्या पर नजर रख रही हूं और हमने वे कदम उठाए हैं, जो सभी के हित में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…