कोरोना वायरस के चलते कैंसिल हुई सलमान की इन दो फिल्मों की शूटिंग,फैंस हुए निराश…
कोरोना वायरस के चलते सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग कैंसिल हो गई है. सलमान फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग के लिए थाईलैंड जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी है।
थाईलैंड में ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ फिल्म का अहम हिस्सा शूट होने वाला था, लेकिन न तो सलमान न ही फिल्म के मेकर्स बीमारी को लेकर कोई जोखिम उठाना चाहते हैं और इसलिए ये फैसला किया गया है. सलमान खान के फैंस जो बेसब्री से उनकी फिल्मों के आने का इंतजार करते हैं, उन्हें इस खबर से निराशा हुई है. अब फिल्म देरी से रिलीज होगी।
बता दें कि ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. सलमान खान खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में वह राधे की भूमिका में दिखाई देंगे. सलमान ने जब इस फिल्म की शूटिंग की थी, तब खुद इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा अहम किरदारों में होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…