जनपद अमरोह/थाना रजबपुर चोरी की घटना का अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 5100 रू0 नगद…

जनपद अमरोह/थाना रजबपुर चोरी की घटना का अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 5100 रू0 नगद…

03 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद…

दिनांक 06.03.2020 को थाना रजबपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर झनकपुरी चैराहें के पास घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त धीरज उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 5100 रू0 नगद, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.02.2020 को वादी की लिखित सूचना पर थाना रजबपुर पर मु0अ0सं0 35/2020 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछतांछ पर बरामद नगदी उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित होना बताया गया।
इस सम्बन्ध में थाना रजबपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धीरज उर्फ लाला निवासी ग्राम महैशरा थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. चोरी के 5100 रू0 नगद
2. 03 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…