बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़ी…
नई दिल्ली, 01 दिसंबर। बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 इकाई रही।
कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी।
पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया व वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 इकाई थी।
बयान में कहा गया, समीक्षाधीन महीने में निर्यात छह प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 वाहन विदेशी बाजारों में भेजे गए थे।
दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,18,597 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,23,657 इकाइयों की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है। निर्यात पिछले महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,30,451 इकाई रह गया।
नवंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,49,048 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अनुसार, नवंबर 2023 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53,955 इकाई रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…