प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में पहुँच रही है विज्ञान चेतना लहर…
उन्नाव, जालौन, महराजगंज, गोरखपुर, बरेली, बांदा के बाद लखनऊ में भी ”कौन बनेगा नन्हा कलाम” विज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित…
विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों से विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता का विकास…
लखनऊ 06 मार्च। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश को विज्ञानमय बनाने केे सपनों को साकार करने के लिये गांव-गांव में विद्यार्थियों और युवाओें के बीच अभूतपूर्व ढंग से विज्ञान चेतना की लहर बहुत तेजी से बढ़ी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विमाग के वैज्ञानिक संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा इस दिशा में विज्ञान जागरूकता के अनेक बहुआयामी कार्यक्रमों और गतिविधियों को गांव-गांव तक ले जाया जा रहा है। उन्नाव, जालौन, महराजगंज, गोरखपुर, बरेली, बांदा के बाद लखनऊ, में श्कौन बनेगा नन्हा कलामश् विज्ञान प्रतियोगिताओं ने लाखों स्कूली छात्र-छात्राओं में नया जोश भर दिया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञान परास्नातक विद्यार्थियों को प्रतिमाह पचास हजार रूपये की फैलोशिप के लिए श्सीएसटी समर रिसर्च फैलोशिपश् श्सी0एस0टी0यू0पी0 अभियांत्रिकी विद्यार्थी प्रोजेक्ट अनुदान योजनाश् परवान पर चढ़ चुकी है। बौद्धिक सम्पदा और पेटेन्ट की सहायता को ज्यादा से ज्यादा युवाओं में बढ़ाया गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्कूली विद्यार्थियों में होने वाली बीमारियांे की पहचान उनकी आंखों की फोटोग्राफी से करने तथा पैदायशी टेढ़े-मेढे़़ पैर वाले बच्चों के आसान इलाज से सम्बन्धित शोध कार्य समय सीमा मे कराया जा रहा है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव एवं परिषद के निदेशक डाॅ0 वेदपति मिश्र ने परिषद की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश मे चिकित्सा, स्वास्थ्य, पर्यावरण से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी सहित तमाम महत्व के क्षेत्रों की लगभग 100 परियोजनायें युवा शोधार्थियों की भागीदारी से समयबद्धता के साथ संचालित हो रही हैं। ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित तकनीकी हस्तान्तरण के क्षेत्र मे 14 प्रायोजनायें तथा जैव प्रौद्योगिकी की 12 शोध प्रायोजनाएं संचालित हो रही हैं। श्सी0एस0टी0-यू0पी0 समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्रामश् के अंतर्गत 60 विद्यार्थियों को चयनित कर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में समर रिसर्च ट्रेनिंग का अवसर प्रदान किया जा रहा है। श्सी0एस0टी0यू0पी0 अभियांत्रिकी विद्यार्थी प्रोजेक्टश् अनुदान योजना के अंतर्गत 60 परियोजनाओं के सापेक्ष 240 विद्यार्थी लाभान्वित हुये। इसके अन्तर्गत प्रतिमाह प्रायोजना हेतु 20 हजार रुपये धनराशि अनुदानित की गयी है।
डाॅ0 मिश्र ने यह भी बताया कि गाजियाबाद की श्विज्ञान वाटिकाश् में अन्ध विश्वासों के विरूद्ध वैज्ञानिक चमत्कारों का प्रदर्शन और उनकी व्याख्या के साथ स्कूली बच्चों और विद्यार्थियों मे वैज्ञानिक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कार्य व्यवहार अपनाने हेतु विज्ञान के प्रति जोश बहुत तेजी से बढ़ा है। जनपदों में विज्ञान जागरूकता के अभियान श्विज्ञान सब के लिये जरूरी हैश् में कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालयों को भी जोड़ा गया है। विगत 30 नवम्बर 2019 तक श्बाल विज्ञान कांग्रेस -2019श् का आयोजन तथा 04 से 05 दिसम्बर, 2019 तक तीन दिवसीय 27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2019 का आयोजन गोरखपुर में किया गया। श्राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2019श् के लिये तिरूवनन्तपुरम, केरल में और दो बाल विज्ञानियों को 107वीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-2020 में भेजा गया। बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रदेश से लगभग 30000 (शहरी व ग्रामीण क्षेत्र) के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परिषद ने जनपदों में श्विज्ञान बसश् से 80400 विद्यार्थियांे को विज्ञान के सजीव प्रयोगों से ज्ञानार्जन कराया है। बरेली में श्विज्ञान पार्कश् की स्थापना का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। श्विज्ञान पार्क श् पश्चिमी जनपदों के बच्चों के लिये एक नई सौगात होगी।
डाॅ0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश में चलाये जा रहे विज्ञान अभियान में विद्यार्थियों, युवाओं के साथ विशाल जनमानस को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उन्हें वैज्ञानिक कार्यों से लाभान्वित कराने का लक्ष्य तेेजी से पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…