नोएडा में कार की चपेट में आकर फेरीवाले की मौत, मामला दर्ज…

नोएडा में कार की चपेट में आकर फेरीवाले की मौत, मामला दर्ज…

नोएडा (उप्र), 29 नवंबर । जेवर थाना क्षेत्र में एक कार की चपेट में आकर घायल हुए युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शकील नामक व्यक्ति ने मंगलवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर को उनका भाई बादशाह (44) शाम छह बजे के करीब कपड़े की फेरी लगाकर जब घर लौट रहा था तभी एक अज्ञात कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।

शकील ने बताया कि घटना में बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…