अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ओटीटी रिलीज के लिए तैयार…
मुंबई, 29 नवंबर । पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। इसमें 1989 में रानीगंज की कोयला खदानों में फंसे मजदूरों के बचाव अभियान को दिखाया गया है।बेशक फिल्म में उनकी अदाकारी को सराहा गया, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल लगभग 32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब मिशन रानीगंज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।मिशन रानीगंज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसका प्रीमियर 1 दिसंबर से होगा। हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की है।मिशन रानीगंज में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकार भी हैं।मिशन रानीगंज का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, वहीं दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है।अक्षय बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। उनकी हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल ,हाउसफुल 5 और जॉली एलएलबी 3 भी कतार में हैं। वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…