जरवल में पकड़ा गया अवैध कारखाना…
मसाला पीसने वाली मशीन सील की गई,मेरठ प्रयोगशाला में भेजा गया नमूना…
जरवल ने खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर अवैध मसाला कारखाना का भांडा फोड़ किया है जप्त की गई खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए मेरठ प्रयोगशाला भेजा गया तथा कारखाना सील करने की कार्रवाई की गई है
जरवल के मोहल्ला सराय में प्रोपराइटर आशुतोष गुप्ता द्वारा अवैध रूप से संचालित मसाला पीसने का कारखाना पाया गया है मसाला कारखाना के अवैध संचालन की सूचना पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश वर्मा,अभीत अधिकारी विनोद शर्मा एसपीएन सिंह, डा कटर राम तेज, डॉ विजय, राजेंद्र प्रसाद पांडे, राघवेंद्र वर्मा की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर अवैध मसाला कारखाना का भंडाफोड़ किया है इस दौरान पीसी धनिया दो कुंतल, हल्दी तीन कुंटल, लाल मिर्च 10 किलो जप्त किया गया है इसके अतिरिक्त्त पीसी मिर्च में डालने वाला लाल रंग व पीसी हल्दी में डालने वाला पीला रंग बरामद हुआ है जिसका नमूना लेकर सरकारी प्रयोगशाला मेरठ को भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट 14 दिन में प्राप्त होतीं है ब्राह्मण खाद्य सामग्री जप्त करते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने कारखाना को सील कर दिया है
क्या कहते हैं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मसाला पीसने का अवैध कारखाना संचालित मिला है जिसको को सील करने की कार्रवाई की गई है तथा नमूना भर करके सरकारी प्रयोगशाला मेरठ भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट 14 दिन में तैयार होकर मिल जाती है रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…