फिनलैंड ने लेबनान में कमजोर बच्चों, युवाओं के लिए 30.70 लाख यूरो का दान दिया…
बेरूत, 25 नवंबर। फिनलैंड सरकार ने लेबनान में कमजोर बच्चों और युवाओं की सहायता के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के माध्यम से 30.70 लाख यूरो का दान दिया। यूनिसेफ की ओर से जारी बयान के अनुसार यह दान विद्यालय न जाने वाले एवं हाशिए पर रहने वाले बच्चों और उनके परिवारों को शिक्षा, बाल संरक्षण, किशोर और युवा जुड़ाव, सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं प्रदान करके सहायता करेगा। बयान में कहा गया है कि ये सेवाएं बच्चों और युवाओं की निरंतर शिक्षा सुनिश्चित करेंगी तथा सभी बच्चों के लिए एक सुरक्षात्मक वातावरण प्रदान करते हुए अधिक सामाजिक एकजुटता में योगदान देंगी। लेबनान में फिनलैंड के राजदूत ऐनी मेस्कैनन ने कहा, “लेबनान में बढ़ते संकट के वर्तमान संदर्भ में सबसे कमजोर बच्चों को पीछे छोड़ा जा रहा है। स्थिति बच्चों के जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित करती है। यही कारण है कि बच्चों की भलाई पर ध्यान देना और उनके शिक्षा अधिकार को सुरक्षित करना आवश्यक है।” लेबनान में यूनिसेफ के प्रतिनिधि एडौर्ड बेगबेडर ने कहा, “इस नए योगदान के माध्यम से हम कमजोर बच्चों और किशोरों को सुरक्षा, सामाजिक सहायता, शिक्षा और कौशल-निर्माण सेवाएं प्रदान करके उन्हें बेहतर बनाने तथा उनके भविष्य को सुधारने का काम जारी रखेंगे।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…