दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, मास्क पहनकर पहुंचे सांसद…

दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, मास्क पहनकर पहुंचे सांसद…

संसद में आज भी दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोनावायरल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी से भारत में वायरस के खिलाफ तैयारी चल रही है। अबतक देश में 29 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि लोकसभय़ा अध्यक्ष ओम बिरला सदन ने खुद को कार्यवाही से अलग रखा हुआ है।

महिला सांसद ने लोकसभा में मास्क पहनकर पूछा सवाल: देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए सावधानी बरतने की अपील के बीच निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा गुरुवार को लोकसभा में मास्क पहनकर पहुंची और प्रश्नकाल के दौरान बिजली आपूर्ति के विषय पर पूरक प्रश्न पूछा। भारत में कोरोनावायरस के मामले की पुष्टि होने के साथ ही लोग एहतियातन मास्क का इस्तेमाल करने का कदम उठा रहे हैं। वहीं संसद परिसर में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और कुछ अन्य नेता हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते देखे गए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता भी संसद परिसर में मास्क पहले नजर आए

दिनभर के लिए स्थगित हुई राज्यसभा: दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर करीब 12 बजे के बाद दिन भर के लिए स्थगित हो गई है।

संसद नहीं है बाजार: राज्यसभा में विपक्षी सांसद दिल्ली हिंसा को लेकर उच्च सदन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘कोई नारा नहीं लगा सकते हैं क्योंकि यह संसद है बाजार नहीं।’

लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से खुद को रखा दूर: सूत्र: दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए धक्का-मुक्की की थी। जिसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला काफी आहत हुए हैं और वह दो दिनों से संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बुधवार को उन्होंने खुद को सदन की कार्यवाही से अलग रखा और पूरे दिन अपने चेंबर में बैठे रहे। वहीं सूत्रों के अनुसार आज भी वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा नहीं पहुंचे हैं।

दिल्ली हिंसा पर सदन में बयान दे सरकार: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा, ‘चूंकि सरकार ने 11 मार्च को दिल्ली हिंसा पर चर्चा करने का फैसला किया है, हम अनुरोध करते हैं कि अगर सरकार सदन के पटल पर बयान देती है तो चर्चा केवल उसी तक सीमित रहेगी।’

लोकसभा स्थगित: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…