यूपी में आगरा के छह मरीजों में से पांच में वायरस की पुष्टि…

यूपी में आगरा के छह मरीजों में से पांच में वायरस की पुष्टि…

यूपी में 5 मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है। आगरा में जिन छह मरीजों में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ की लैब ने कोरोना वायरस की पुष्टि की थी, उन्हीं की दोबारा जांच में यह तथ्य सामने सामने आया है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे ने इसकी पुष्टि की है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकाससेंदु अग्रवाल ने बताया की गुरुवार की शाम को एनआईबी पुणे से जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। यूपी में आगरा के छह मरीजों में से पांच में कोरोना वायरस पाया गया है।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने आगरा में मिले छह मरीजों में पांच में कोरोना वायरस की पुष्टि कर दी है। इससे पहले केजीएमयू, लखनऊ की लैब ने सभी छह मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया था। पुणे की लैब ने एक मरीज को निगेटिव करार दिया है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकासइंदु अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को केजीएमयू की लैब ने आगरा के इन सभी छह मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव बताई थी, लेकिन राज्य सरकार ने दोबारा पुष्टि के लिए इसे एनआइवी पुणे भेजा था। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 229 मरीजों के नमूने जांच के लिए विभिन्न लैब में भेजे जा चुके हैं और इसमें से 187 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानि इनमें कोरोना वायरस नहीं है। 37 नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।बता दें कि बुधवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली में आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि कर दी थी, लेकिन यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने एनआइवी पुणे की जांच रिपोर्ट आने पर ही इसे मानने की बात कही थी। गुरुवार को आई रिपोर्ट में आखिरकार पांच मरीजों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हो ही गई।आगरा के कारोबारी सगे भाई अपने परिवार और दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों सहित 19 लोग इटली घूमने गए थे। 25 फरवरी को वे सभी लौटे। 2 मार्च को जांच के दौरान दिल्ली के एक रिश्तेदार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी दहशत में कारोबारी परिवार ने भी आगरा जिला अस्पताल में जांच कराई थी तो सभी 13 लोगों को भर्ती कर लिया गया। 3 मार्च को केजीएमयू से आई जांच रिपोर्ट में दोनों भाई, दो महिलाएं, एक बच्चा और एक युवक में वायरस की पुष्टि हुई। इस पर छह लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली भेज दिया गया। सात अन्य सदस्यों को घर पर ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर निगरानी में रखा गया। दिल्ली भेजे गए छह लोगों के सेंपल वायरस की पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को मिल गई। जांच रिपोर्ट में छह में से पांच मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं।यूपी में गुरुवार को कोरोना प्रभावित 12 देशों से यूपी आए 693 लोगों को चिह्नित किया गया। इन्हें जिला सर्विलांस टीम की विशेष निगरानी में होम आइसोलेशन (घर पर ही पूरी सर्तकता के साथ रखना) में रखा गया है। सात संदिग्ध मरीजों को लखनऊ और दिल्ली में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मरीजों की हालत ठीक है।नेपाल की सीमा से सटे यूपी के जिलों में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। यहां चेक पोस्ट पर विधिवत स्क्रीनिंग कर ही लोगों को यूपी में प्रवेश दिया जा रहा है। अभी तक 10.18 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नेपाल सीमा से सटे बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व पीलीभीत पर चौबीस घंटे विशेष एंबुलेंस व चिकित्सक दल तैनात किया गया है।यूपी के एयरपोर्ट पर भी आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अभी तक 7981 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। एयरपोर्ट पर विशेष चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने और किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क कर सकते हैं।

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…