महेशपुर में 48 वर्षीय ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…
मार्च गुरुवार 5-3-2020वाराणसी/उत्तर प्रदेश।मंडुआडीह थाना अंतर्गत महेशपुर में 48 वर्षीय दशरथ बिन्द ने गुरुवार की सुबह कुएं की गराड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सुचना मृतक के ससुर लालजी बिन्द को दी। सुचना मिलने पर उन्होंने लालजी बिन्द ने दामाद को इस अवस्था में देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह दशरथ बाल्टी लेकर कुएं पर नहाने गगए थे। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा की दशरथ बिन्द का शव कुएं की गराड़ी के सहारे कुएं में लटक रहा है।
बता दें कि पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सूसाइड नोट नहीं मिला है मृतक के आत्महत्या करने की वजह का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार दशरथ बिन्द निवासी ग्राम जलालपुर पोखरी जिला मिर्जापुर का निवासी था और महेशपुर में किराये पर रह कर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था। दशरथ बिंद का 1 पुत्र और 2 पुत्रियां हैं, जिनमे से एक पुत्री की शादी हो चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…