कुएं के गराड़ी से लटकती मिली टेम्पो चालक की लाश, हत्या की आशंका…
कुएं पर स्नान के लिए गया था महेशपुर निवासी मृतक दशरथ बिंद…
मार्च गुरुवार 5-3-2020वाराणसी/उत्तर प्रदेश।मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में निवासी दशरथ बिन्द (48) ने गुरुवार सुबह कुएं की गराड़ी से रस्सी के सहारे फन्दा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इस बाबत मृतक के श्वसुर लालजी बिन्द ने पुलिस को तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दशरथ बिन्द मूल निवासी ग्राम जलालपुर पोखरी जिला मीरजापुर का निवासी था और महेशपुर में किराये पर रह कर ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। पुत्र राहुल और दो पुत्रियां पिंकी और साधना हैं। जिनमें से एक पुत्री पिंकी की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार गुरुवार की सुबह वह बाल्टी लेकर कुएं पर नहाने गया कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा की दशरथ बिन्द का शव कुएं की गराड़ी के सहारे कुएं में लटक रहा है।
घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के श्वसुर ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। मौके से पुलिस को कोई सूसाइड नोट भी नही मिला है। मृतक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसका कारण पता नहीं स्पष्ट हो सका।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…