खानपुर क्षेत्र में नकली राजेश सब्जी व मीट मसाले की बिक्री जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग…
ऊपर ओरिजिनल मसाले की पैकिंग है और नीचे वाली डुप्लीकेट….
गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना खानपुर आदि छोटी-बड़ी बाजारों में नकली खाद्यान्न धड़ल्ले से बिक रहे हैं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिधौना बाजार में राजेश सब्जी और मीट मसाला ज्यादातर दुकानों पर डुप्लीकेट मिल रहा है इस समय होली का सीजन है ग्राहक सब सामान लेकर घर जाता है तो उसे इस्तेमाल के बाद पता चलता है कि यह सामान डुप्लीकेट है बताया जाता है कि जब इसकी शिकायत ग्राहक द्वारा दुकानदार से की जाती है तो दुकानदार लड़ाई झगड़े के लिए आमादा होने के साथ ही नाना प्रकार की धमकियां देना शुरू कर देते हैं उपरोक्त संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी गाजीपुर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…