कोरोना का कहर : CMO ने जारी किया सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का फरमान…
मार्च गुरुवार 5-3-2020 वाराणसी। दिल्ली और आगरा समेत भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मिलने की जानकारी के बाद संक्रमण क्षेत्र का दायरा बढ़ने की आशंका को लेकर वाराणसी में भी दहशत का माहौल है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने सभी सरकारी समेत निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का फरमान जारी कर दिया है।
स्वस्थ्य विभाग द्वारा बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय समेत सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बेड रिजर्व करा दिया गया है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय के कमरा नं 16 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना के लक्षण दिखने या किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम द्वारा जारी किये गए नंबर 0542-2311211 और 2301280 पर सुचना दी जा सकती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…