गाजा युद्ध में हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 14,500 से अधिक हुयी…
गाजा, 23 नवंबर । गाजा पट्टी में सात अक्टूबर से जारी युद्ध में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 14,500 से अधिक हो गई है।
गाजा के सूचना केंद्र ने बुधवार को एक बयान में कहा, “मरने वालों की संख्या 14,532 तक पहुंच गई है। इनमें 6,000 बच्चे शामिल हैं।” वहीं इस दौरान हुए हमलों में 35,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इज़रायल और हमास ने बुधवार को लड़ाई में चार दिवसीय मानवीय विराम पर सहमति व्यक्त की। इसके गुरुवार सुबह से प्रभावी होने की उम्मीद है। अस्थायी संघर्ष विराम के हिस्से के रूप में, इज़रायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। बदले में हमास 50 इजरायली बंधकों को छोड़ेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…